मुंबई : वेब सीरीज कुल की एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा ने आईएएनएस से खास बातचीत में अपने रोल के बारे में बात की और बताया की ‘कुल’ जैसे स्टोरी सोसाइटी के लिए कितनी जरूरी है। इसके साथ ही उन्होंने टीवी से लेकर और मूवी के सफर के बारे में बात की। फिल्म जवान में काम करने के बाद उनकी लाइफ में आए चेंज को लेकर भी उन्होंने बात की और बताया की शाहरुख खान की मां का रोल करना उनके लिए कैसा रहा।
#RidhiDogra #KulWebSeries #ExclusiveInterview #TVToBollywood #JawanMovie #RidhiDogralife #RidhiDograUpcomingprojects #ShahRukhKhan #ActressLife #WebSeriesIndia #BollywoodJourney #BehindTheScenes